शेयर्स फ्यूचर आप्सन ओर करेंसी में दिन के दरमयान कीमत में होने वाले उतार चदाव में से फायदा कमाने क हेतु से की गयी खरीदी या बिक्री को डे ट्रेडिंग कहते है ! डे ट्रेडिंग यह ट्रेडिंग की अन्य तरीका से अलग है इसमें फायदा होता है या घाटा एक ही दिन में ट्रेडिंग को पूरा करना पड़ता है ! इसमें ओवर नाईट निवेस नहीं किया जाता है

डे ट्रेडिंग करने वाले इन्सान को डे ट्रेडर के नाम से जाना जाता है ! उन्हे मोमेंट ट्रेडर भी कहा जाता है डे ट्रेडर बाजार की गति के साथ ट्रेडिंग करने वाला मास्टर होता वह जल्दी ही अपना फायदा कर लेते है ओर उससे भी जल्दी अपना नुकसान घटाते है या रोक देते है वह जिस दिन शेयर की खरीदी करते है उसी दिन जल्दी से बेच भी देते है कई बार तो वह शेयर की खरीदी करने क बाद दो तीन घंटो या कुछ ही मिनटों में उनकी बिक्री करके मुनाफा कमा लेते है इसका अर्थ यह होता की डे ट्रेडर अपनी पोजीशन दुसरे दिन के लिए कारिफोर्वार्ड नहीं करते ट्रेडिंग सेसन के किसी भी समय में ट्रेडर खरीदी या बिक्री कर सकते है परन्तु उस दिन के अंत में सभी ट्रेडिंग की पोजीशन को एक सामान (बंद ) करना पड़ता है

 

डे ट्रेडर येसा मास्टर है जिसके कारन बाजार में प्रवाह (वॉल्यूम ) आता है ओर बाजार का डिमांड ओर सप्लाये में बढोतरी होती है !

पोजीशन ट्रेडिंग ओर पोजीशनल ट्रेडर(Position Trading and Positional Trader)

पोजीशन ट्रेडिंग डे ट्रेडिंग की तुलना में पूरी तरह से भिन्न है पोजीशन ट्रेडिंग का मुख्या हेतु बाजार के प्राथमिक ट्रेंड के आधार से फायदा कमाने का होता है ओर डे ट्रेडिंग का हेतु बाजार में दिन दरमयान कीमत में होने वाले उतार चदाव में से फायदा  कमाने का होता है !

पोजीशन ट्रेडर एक दिन से अधिक समय के लिए अपना व्वहार (ट्रेड ) पकड़ कर रखते है उनका निवेस कम समय (शोर्ट टर्म ) के लिए होता है यानि कुछ ही हफ्ता या कुछ महिना के लिए वह खुद की पोजीशन खड्डी रख सकते है ! हर दिन  उतार चदाव  से कोई संबंद नहीं होता है  

 


लम्बे समय का निवेस ओर लम्बे समय तक का निवेसक(Long Term Investing and Long term Investor )

लम्बे समय का निवेस (लॉन्ग टूर्म इन्वेस्टमेंट ) शेयर कमोडिटी ओर करेंसी में किया जाता है लम्बे समय के लिए निवेस करके उसमे से मुनाफा कमाने के हेतु लम्बे समय तक का ट्रेडिंग किया जाता है इस प्रकार की ट्रेडिंग करने से पूर्व कंपनी का फंडामेंटल जाचा जाता है इसमें टेक्निकल एनालिसिस का   विसलेसन नहीं  किया जाता है !

लम्बे समय के निवेसक उनकी पोजीशन कुछ समय तक पकड़ कर रख सकते है इस तरह से लॉन्ग टर्म ट्रेडर डे ट्रेडर की तुलना में बिलकुल भिन्न प्रकार से कार्य करते है

यहाँ पर ध्यान देने के लायक है की लम्बे समय में “लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर एक डे ट्रेडर की तुलना में अधिक मुनाफा कमाते है

डे ट्रेडिंग के फायदे ओर नुकसान(Advantages Disadvtages of Day Trading )

बाजार में अफरातफरी का माहोल होता है तब पोजीशन ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट की तुलना में डे ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है ! डे ट्रेडिंग के फायदे ओर नुकसान निचे दिए है !

डे ट्रेडिंग के फायदे (Advantages of Day Trading )

१.लिवरेज में बढोतरी होती है (Increased Leverage )

डे ट्रेडिंग में खड़ी की गईं पोजीशन उसी दिन बंद करनी पड़ती है ! इस कारण उसमे मार्जिन की जरुरत कम होती है ! इसलिए डे ट्रेडर को उसके ट्रेडिंग कैपिटल पर अधिक लिवरेज का फयदा मिलता है !अगर आपने होसियारी से इस बढे हुए लिवरेज का उपयोग किया जाये तो आपका फयदा भी बढ़ सकता है

नोट :

क्लायट के ट्रेडिंग वॉल्यूम के अनुसार ब्रोकर मार्जिन मनी के पाच से सात गुना मूल्य की ट्रेडिंग करने की छुट क्लायट को देते है   



2. ओवर नाईट जोखिम का आभाव (No Overnight Risk )

डे ट्रेडर को लिया हुआ पोजीशन उसी दिन बंद करनी पड़ती है !अपनी पोजीशन बंद होने के कारण रात को घटी घटनाओ का दुसरे दिन के ओपनिंग प्राइस पर क्या परिणाम होगा ओर कल मार्किट की सुरुवात कैसे होगी इस चिन्ताओ में उन्हे रात नहीं बितानी पड़ती है !

3. फौर्स एग्जिट का फायदा (Advantages of Forced Exit )

कई बार इच्छा न होते भी डे ट्रेडर को दिन के अंत से पहले अपनी पोजीशन में से बाहर निकलना पड़ता है परन्तु यही उसके लिए कभी कभी फायदामंद साबित होता है कई बार किसी पोजीशन में से हमें थोडा घटा होता है ओर हमें आसा होती है की सायद दुसरे दिन में उसमे सुधारना होकर उस घाटे का मुनाफा में रूपांतरण होगा परन्तु एसे समय थोडा घटा सहकर बहार निकलना ही सही होता है !

4.नफा या नुकसान की तुरंत मिलनेवाली प्रतिक्रिया (Immediate Feedback )

डे ट्रेडर को उनके ट्रेडिंग पर फायदा हो रहा है या नुकसान इसकी जानकारी दो तिन घंटो में ही मिल जाती है जिस दिन ट्रेडिंग किया जाता है उस दिन ट्रेडिंग सेसन में डे ट्रेडर को उस ट्रेडिंग से होनेवाला नफा या नुकसान का निश्चित अंदाजा मिलता है पोजीशन ट्रेडर को इस बात का अंदाजा कुछ हफ्तों या महीनो में मिलता है

बाजार में तेजी या मंदी में भी मुनाफा लिया जा सकता है (Profit in any Market Direction ):

मार्किट का ट्रेंड तेजी का हो या मंदी का, डे ट्रेडर को दोनों इस्थि में ट्रेडिंग करके फायदा कमाने का मौका होता है डिलीवरी के आधार पर ट्रेडिंग करने वाले निवेसक पहले शेयर्स की खरीदी करते है ओर डिलीवरी लेते है बाद में शेयर का भाव बढ़ने के बाद वह बेचकर मुनाफा कमाते है



डे ट्रेडिंग के नुकसान (Disadvantages of Day Trading )

डे ट्रेडिंग बहुत ही जोखिम भरा ट्रेडिंग है लम्बे समय के लिए बाजार की चाल के साथ उपयूक्त ट्रेडिंग करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है

में डे ट्रेडिंग में से कितना मुनाफा कमाँ सकता हु ?(How Much Money can i Make ? )

में डे ट्रेडिंग में से कितना कामा सकता हु यह एक बार बार पुचा जाने वाला सवाल है हमारे संपर्क में आये हुई में से सात से आठ लोग यह सवाल पूछते हैं इस सवाल का जबाब एकदम सरल है !

डे ट्रेडिंग में से आप कितना कमाई कर सकते है यह मुख्या रूप से दो बातो पर निर्भर है !

१.आपके निवेस का प्रमाण (The Amount you Invest):

आप जितना अधिक निवेस करेंगे उतनी अधिक कमाए आप कर सकते है !

2.आप कितनी आक्रमकता से निवेस करते है (How Aggressively you Invest )

आप जितना जादा जोखिम उठा सकते है उतना जादा फायदा होने की सम्भावना होती है !

आपके निश्चित मुनाफा का निचे दी हुई बातो पर निर्भर करता है !

हर ट्रेडिंग का कुल मुनाफा(Net Gain per Trade  )

ट्रेडिंग की कुल संख्या( Number of Trades )

ट्रेडिंग के लिए दी जानेवाली दलाली (Commission Brokerage Cost )